Showing posts with label Devotional. Show all posts
Showing posts with label Devotional. Show all posts

August 30, 2022

Sankat Mochan Hanuman-Ashtak | संकट मोचन हनुमान अष्टक

 बाल समय रवि भक्षी लियो तब,

तीनहुं लोक भयो अंधियारों I

ताहि सों त्रास भयो जग को,

यह संकट काहु सों जात न टारो I

देवन आनि करी बिनती तब,

छाड़ी दियो रवि कष्ट निवारो I

को नहीं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो I


बालि की त्रास कपीस बसैं गिरि,

जात महाप्रभु पंथ निहारो I

चौंकि महामुनि साप दियो तब ,

चाहिए कौन बिचार बिचारो I

कैद्विज रूप लिवाय महाप्रभु,

सो तुम दास के सोक निवारो I को


अंगद के संग लेन गए सिय,

खोज कपीस यह बैन उचारो I

जीवत ना बचिहौ हम सो जु ,

बिना सुधि लाये इहाँ पगु धारो I

हेरी थके तट सिन्धु सबे तब ,

लाए सिया-सुधि प्राण उबारो I को


रावण त्रास दई सिय को सब ,

राक्षसी सों कही सोक निवारो I

ताहि समय हनुमान महाप्रभु ,

जाए महा रजनीचर मरो I

चाहत सीय असोक सों आगि सु ,

दै प्रभुमुद्रिका सोक निवारो I को


बान लाग्यो उर लछिमन के तब ,

प्राण तजे सूत रावन मारो I

लै गृह बैद्य सुषेन समेत ,

तबै गिरि द्रोण सु बीर उपारो I

आनि सजीवन हाथ दिए तब ,

लछिमन के तुम प्रान उबारो I को


रावन जुध अजान कियो तब ,

नाग कि फाँस सबै सिर डारो I

श्रीरघुनाथ समेत सबै दल ,

मोह भयो यह संकट भारो I

आनि खगेस तबै हनुमान जु ,

बंधन काटि सुत्रास निवारो I को


बंधू समेत जबै अहिरावन,

लै रघुनाथ पताल सिधारो I

देबिन्हीं पूजि भलि विधि सों बलि ,

देउ सबै मिलि मन्त्र विचारो I

जाये सहाए भयो तब ही ,

अहिरावन सैन्य समेत संहारो I को


काज किये बड़ देवन के तुम ,

बीर महाप्रभु देखि बिचारो I

कौन सो संकट मोर गरीब को ,

जो तुमसे नहिं जात है टारो I

बेगि हरो हनुमान महाप्रभु ,

जो कछु संकट होए हमारो I को


दोहा

लाल देह लाली लसे , अरु धरि लाल लंगूर I

वज्र देह दानव दलन , जय जय जय कपि सूर II



July 25, 2022

Astrology - What Do I Need To Know?

Astrological Sign

The astrological sign that you were born under determines what type of person you are. Your sun sign is based off where you were born and how you were positioned in the sky at birth. You have 12 zodiac signs, each representing a different personality trait. Each sign represents a different way of thinking, feeling, and acting.


The astrological sign is determined based on where the sun was at birth. These signs represent different personalities and traits. Aries is known for being independent, ambitious, and confident. Taurus is known for being hardworking, patient, and reliable. Gemini is known for being curious, imaginative, and sociable. Cancer is known for being emotional, nurturing, and sensitive. Leo is known for being courageous, strong-willed, and charismatic. Virgo is known for being organized, meticulous, and responsible. Libra is known for being diplomatic, balanced, and fair. Scorpio is known for being intense, passionate, and secretive. Sagittarius is known for being adventurous, original, and optimistic. Capricorn is known for being conservative, serious, and dedicated. Aquarius is known for being eccentric, unconventional, and idealistic. Pisces is known for being spiritual, compassionate, and intuitive.



Astrology is the study of celestial bodies (the Sun, Moon, planets, stars) and how they affect our lives. Astrologers use astronomy and astrology together to help people understand their own personalities, relationships, careers, etc. Astrology is based on the premise that everything in the universe is connected, including human beings.

The sun is the center of our solar system and is responsible for many things, including the seasons. When the sun rises, nature awakens, bringing warmth, beauty, and life back to the earth. As the sun sets, nature retreats again, returning us to the comfort of night. The moon affects tides, weather patterns, and the cycles of plants and animals. It also influences emotions.

Planets are heavenly bodies that orbit around the sun. Each planet has its own gravitational pull, making them unique. In addition to being visible, some planets have been detected by scientists using radio waves. Mercury, Venus, Mars, Jupiter, Saturn, Uranus, Neptune, Pluto, and dwarf planets Ceres and Eris are all planets.

Stars are not planets; however, they do influence the environment just as planets do. Stars are much larger than planets, and therefore, they exert a stronger gravitational force. Our galaxy contains hundreds of billions of stars, and each star has a different effect.


Astrologers have been studying and analyzing the stars and planets since ancient times to predict events. From the rise of civilizations to the beginnings of astronomy, astrological prediction and prognostication played a significant role in human history. Today, though, there are many different ways to use astrology. You might want to study astrology to find out if your relationship would work or what career choice you should make. Or maybe you just enjoy reading about the stars and their influence on our lives.

July 21, 2022

What Is Sanatan?

Sanatan means truth, reality, nature, reality, etc. Sanatan is the name of the religion of Hinduism. Sanatan is not just a religion, it's a way of life. Sanatan is about being good to others, respecting elders, doing what's right, and always striving to do better. Sanatan is about helping people and making the world a better place.

Sanatan means natural, pure, clean, and good. Sanatan is the name given to the Hindu god Shiva. He is considered the destroyer of evil and the lord of yoga. In Sanskrit, sanat means “to destroy” and atan means “to purify”. So, sanatan literally means “the destroyer of evil”.


  • Sanatan Dharm is based on the belief that everything in nature is divine and sacred. Everything is connected, and each thing affects the whole universe.
  • Sanatan dharma is the set of moral principles and spiritual practices that guide people towards achieving harmony with the world around them.
  • Sanatan dharma teaches us to respect all life forms and live harmoniously with our environment.
  • Sanatan dharma encourages us to think about the consequences of our actions before we take action.
  • Sanatan dharma emphasizes the importance of selfless service to others.
  • Sanatan dharma promotes nonviolence and compassion.
  • Sanatan dharma believes in the unity of all religions.
  • Sanatan dharma stresses the importance of truthfulness, honesty, and integrity.
  • Sanatan dharma advocates the use of meditation to achieve inner peace.
  • Sanatan dharma suggests that everyone should strive to become good human beings.
  • Sanatan dharma says that we should treat all living creatures equally.
  • Sanatan dharma urges us to avoid harming any living creature.
  • Sanatan dharma tells us to help those who cannot help themselves.


July 20, 2022

Why Religion is So Important in the Modern World

Religion is a belief system that teaches people how to live their lives. It is a set of principles, values, beliefs, and practices that guide human behavior. In today's world, religion is often associated with organized religions, but it does not have to be. There are many different types of religious groups out there. Some believe in God, while others do not. Some follow certain rules and regulations, while others do not care about any of that. However, no matter what type of religion you choose, it is important to understand why religion is so important in the modern world.

The first thing to know is that religion is a way of life. It is something that guides us throughout our entire life. It helps us make decisions and gives us direction. Without religion, we would be lost. We could not find ourselves without guidance. When someone says they are spiritual, they mean that they believe in some sort of higher power. Many people who say they are spiritual actually mean that they believe in God. Others may just believe in themselves. Regardless of what you believe, it is important to realize that religion is a big part of society.

Religion is important because it teaches us how to behave. It tells us what we should and shouldn't do. It tells us how to treat each other. It teaches us how to act and react in certain situations. It teaches us how we should think and feel. It helps us learn right from wrong. It teaches us how much time we should spend with family and friends. It teaches us how important it is to take care of the environment. It teaches us how valuable life is. It teaches us how precious life is. It teaches how to love and respect yourself and others. It teaches us how hard work pays off. It teaches us how good things happen to those who deserve them. It teaches us how bad things happen to those who don't deserve them. It teaches how to forgive and forget. It teaches us how strong faith is. It teaches us to never give up hope. It teaches us how powerful prayer is. It teaches us that everything happens for a reason. It teaches us to always keep moving forward. It teaches us to appreciate the little things in life. It teaches us to enjoy the simple pleasures in life. It teaches how to be grateful. It teaches us to be happy. It teaches us to trust in God. It teaches us to pray. It teaches us to ask for help. It teaches us to look after our neighbors. It teaches us to protect the innocent. It teaches us to stand up for what is right. It teaches us to speak out against injustice. It teaches us to fight for justice. It teaches us to love our fellow man. It teaches us to share. It teaches us to care. It teaches us to serve. It teaches us

July 19, 2022

March 1, 2021

महामृत्युंजय मंत्र का विशेष महत्व क्यों?


शास्त्रों एवं पुराणों में असाध्य रोगों से मुक्ति एवं अकाल मृत्यु से बचने के लिए महामृत्युंजय जप करने का विशेष उल्लेख मिलता है। महामृत्युंजय भगवान् शिव को प्रसन्न करने का मंत्र है। इसके प्रभाव से व्यक्ति मौत के मुंह में जाते-जाते बच जाते हैं, मरणासन्न रोगी भी महाकाल शिव की अद्भुत कृपा से जीवन पा लेते हैं। भावी बीमारी, दुर्घटना, अनिष्ट ग्रहों के दुष्प्रभावों को दूर करने, मृत्यु को टालने आयुवर्धन के लिए सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप करने का विधान है। 
 
जब व्यक्ति स्वयं जप न कर सके, तो मंत्र जाप किसी योग्य पंडित द्वारा भी कराया जा सकता है। सागर मंथन के बहुप्रचलित आख्यान में देवासुर संग्राम के समय शुक्राचार्य ने अपनी यज्ञशाला में इसी महामृत्युंजय के अनुष्ठानों का प्रयोग करके देवताओं द्वारा मारे गए दैत्यों को जीवित किया था। अतः इसे 'मृतसंजीवनी के नाम से भी जाना जाता है।
 
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्द्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ॥

जिसे सम्पुट युक्त मंत्र बनाने के लिए इस प्रकार पढ़ा जाता है।

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धि पुष्टिवर्धनम । उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ॐ भूर्भुवः स्व सः जूं हौं ॐ ॥

अर्थात हम त्रयम्बक यानी तीन नेत्रों वाले शिव भगवान की पूजा करते हैं। हमारी शक्ति व कीर्ति की सुगंध सर्वत्र फैले। मैं पुष्टिवर्धक खरबूजे की भांति मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाऊ, अमृत से नहीं।

जन्म-मृत्यु के चक्कर से हमारी मुक्ति होकर हमें मोक्ष मिले। सर्प बाधा या कालसर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति महाशिवरात्रि के दिन यदि चांदी का नाग-नागिन का जोड़ा शिवलिंग पर चढ़ाए और रात्रि में महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण 1008 बार करे तो वह पूर्व जन्म के दोषों व पापों से मुक्त हो जाता है।

पद्मपुराण में महर्षि मार्कण्डेय कृत महामृत्युंजय मंत्र व स्तोत्र का वर्णन मिलता है। जिसके अनुसार महामुनि मृकण्डु के कोई संतान नहीं थी। इसलिए उन्होंने पत्नी सहित कठोर तप करके भगवान् शंकर को प्रसन्न किया। 
भगवान् शंकर ने प्रकट होकर कहा- 'तुमको पुत्र प्राप्ति होगी पर यदि गुणवान, सर्वत, यशस्वी, परम धार्मिक और समुद्र की तरह ज्ञानी पुत्र चाहते हो, तो उसकी आयु केवल 16 वर्ष की होगी और उत्तम गुणों से हीन, अयोग्य पुत्र चाहते हो, तो उसकी आयु 100 वर्ष होगी।

इस पर मुनि मृकण्ड ने कहा-में गुण संपन्न पुत्र ही चाहता हूँ, भले ही उसकी आयु छोटी क्यों न हो। मुझे गुणहीन पुत्र नहीं चाहिए। "तथास्तु' कहकर भगवान् शंकर अंतर्धान हो गए। मुनि ने बेटे का नाम मार्कण्डेय रखा। वह बचपन से ही भगवान् शिव का परम भक्त था। उसने अनेक श्लोकों की रचना अपने बाल्यकाल में ही कर ली, जिसमें संस्कृत में महामृत्युंजय मंत्र य स्तोत्र की रचना प्रमुख थी। 
 
जब वह 16वें वर्ष में प्रवेश हुआ, तो मृकण्डु चिंतित हुए और उन्होंने अपनी चिंता को मार्कण्डेय को बताया। मार्कण्डेय ने कहा कि मैं भगवान शंकर की उपासना करके उनको प्रसन्न करूंगा और अमर हो जाऊंगा। 
 
16 वे वर्ष के अंतिम दिन जब यमराज प्रकट हुए तो मार्कण्डेय ने उन्हें भगवान शंकर के महामृत्युंजय के स्तोत्र का पाठ पूरा होने तक रुकने को कहा यमराज ने गर्जना के साथ हठपूर्वक मार्कडेय को ग्रसना शुरू किया ही था कि मंत्र की पुकार पर भगवान् शंकर शिवलिंग में से प्रकट हो गए उन्होंने क्रोध से यमराज की ओर देखा, तब यमराज ने हारकर बालक मार्कण्डेय को न केवल बंधन मुक्त कर दिया, बल्कि अमर होने का वरदान भी दिया और भगवान शिव को प्रणाम करके चले गए। जाते समय यह भी कहा कि जो भी प्राणी इस मंत्र का जाप करेगा उसे अकाल मृत्यु और मृत्यु तुल्य कष्टों से छुटकारा मिलेगा। 
 
इस पौराणिक कथा का उल्लेख करने का उद्देश्य मात्र इतना है कि स्वयं भगवान् शंकर द्वारा बताई गई मृत्यु भी, उन्हीं के भक्त द्वारा रचित महामृत्युंजय मंत्र के कारण टल गई और मार्कण्डेय अमर हो गए।

February 23, 2021

बंधन मुक्ति- मृत्यु से भय कैसा

Bandhan mukti
 
राजा परीक्षित को श्रीमद्भागवत पुराण सुनातें हुए जब शुकदेव जी महाराज को छह दिन बीत गए और तक्षक ( सर्प ) के काटने से मृत्यु होने का एक दिन शेष रह गया, तब भी राजा परीक्षित का शोक और मृत्यु का भय दूर नहीं हुआ। अपने मरने की घड़ी निकट आती देखकर राजा का मन क्षुब्ध हो रहा था। तब शुकदेव जी महाराज ने परीक्षित को एक कथा सुनानी आरंभ की।

राजन ! बहुत समय पहले की बात है, एक राजा किसी जंगल में शिकार खेलने गया। संयोगवश वह रास्ता भूलकर बड़े घने जंगल में जा पहुँचा। उसे रास्ता ढूंढते-ढूंढते रात्रि पड़ गई और भारी वर्षा पड़ने लगी। जंगल में सिंह व्याघ्र आदि बोलने लगे। वह राजा बहुत डर गया और किसी प्रकार उस भयानक जंगल में रात्रि बिताने के लिए विश्राम का स्थान ढूंढने लगा।

रात के समय में अंधेरा होने की वजह से उसे एक दीपक दिखाई दिया। वहाँ पहुँचकर उसने एक गंदे बहेलिये की झोंपड़ी देखी । वह बहेलिया ज्यादा चल-फिर नहीं सकता था, इसलिए झोंपड़ी में ही एक ओर उसने मल-मूत्र त्यागने का स्थान बना रखा था। अपने खाने के लिए जानवरों का मांस उसने झोंपड़ी की छत पर लटका रखा था। बड़ी गंदी, छोटी, अंधेरी और दुर्गंधयुक्त वह झोंपड़ी थी।

उस झोंपड़ी को देखकर पहले तो राजा ठिठका, लेकिन पीछे उसने सिर छिपाने का कोई और आश्रय न देखकर उस बहेलिये से अपनी झोंपड़ी में रात भर ठहर जाने देने के लिए प्रार्थना की।

बहेलिये ने कहा कि-

आश्रय के लोभी राहगीर कभी-कभी यहाँ आ भटकते हैं। मैं उन्हें ठहरा तो लेता हूँ, लेकिन दूसरे दिन जाते समय वे बहुत झंझट करते हैं। इस झोंपड़ी की गंध उन्हें ऐसी भा जाती है कि फिर वे उसे छोड़ना ही नहीं चाहते और इसी में ही रहने की कोशिश करते हैं एवं अपना कब्जा जमाते हैं। ऐसे झंझट में मैं कई बार पड़ चुका हूँ।। इसलिए मैं अब किसी को भी यहां नहीं ठहरने देता। मैं आपको भी इसमें नहीं ठहरने दूंगा।"

राजा ने प्रतिज्ञा की कि वह सुबह होते ही इस झोंपड़ी को अवश्य खाली कर देगा। उसका काम तो बहुत बड़ा है, यहाँ तो वह संयोगवश भटकते हुए आया है, सिर्फ एक रात्रि ही काटनी है।

बहेलिये ने राजा को ठहरने की अनुमति दे दी, पर सुबह होते ही बिना कोई झंझट किए झोंपड़ी खाली कर देने की शर्त को फिर दोहरा दिया।

राजा रात भर एक कोने में पड़ा सोता रहा। सोने में झोंपड़ी की दुर्गंध उसके मस्तिष्क में ऐसी बस गई कि सुबह उठा तो वही सब परमप्रिय लगने लगा। अपने जीवन के वास्तविक उद्देश्य को भूलकर वहीं निवास करने की बात सोचने लगा।

वह बहेलिये से और ठहरने की प्रार्थना करने लगा। इस पर बहेलिया भड़क गया और राजा को भला-बुरा कहने लगा। राजा को अब वह जगह छोड़ना झंझट लगने लगा और दोनों के बीच उस स्थान को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

कथा सुनाकर शुकदेव जी महाराज ने परीक्षित से पूछा,

"परीक्षित ! बताओ, उस राजा का उस स्थान पर सदा के लिए रहने के लिए झंझट करना उचित था ?"

परीक्षित ने उत्तर दिया, "भगवन् ! वह कौन राजा था, उसका नाम तो बताइये ? वह तो बड़ा भारी मूर्ख जान पड़ता है, जो ऐसी गंदी झोंपड़ी में, अपनी प्रतिज्ञा तोड़कर एवं अपना वास्तविक उद्देश्य भूलकर, नियत अवधि से भी अधिक रहना चाहता है। उसकी मूर्खता पर तो मुझे आश्चर्य होता है।"

श्री शुकदेव जी महाराज ने कहा,"हे राजा परीक्षित ! वह बड़े भारी मूर्ख तो स्वयं आप ही हैं। इस मल-मूल की गठरी देह ( शरीर ) में जितने समय आपकी आत्मा को रहना आवश्यक था, वह अवधि तो कल समाप्त हो रही है। अब आपको उस लोक जाना है, जहाँ से आप आएं हैं। फिर भी आप झंझट फैला रहे हैं और मरना नहीं चाहते। क्या यह आपकी मूर्खता नहीं है ?"

राजा परीक्षित का ज्ञान जाग पड़ा और वे बंधन मुक्ति के लिए सहर्ष तैयार हो गए।